कैंसर पीड़ित बच्चा बना एक दिन का एडीजी
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ ।राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पीयूष मोर्डिया एडीजी वाराणसी को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कर्क रोगी 9 वर्षीय प्रभात रंजीत कुमार भारती के आत्मबल को बढ़ाने के लिए सदप्रयास करते हुए अत्यंत उल्लास पूर्ण वातावरण प्रदान किया।
एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया द्वारा आज 25.06.2024 को मि0 प्रभात रंजीत कुमार भारती ( उम्र 09 वर्ष ) जो कि कैंसर से पीडित बच्चा है, उसे कार्यालय अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी उ0 प्र0 का कार्यभार ग्रहण करा कर, कार्यालय का संचालन कराया गया, जिसमें कार्यालय के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस सकारात्मक प्रयास ने बालक प्रभात के जीवन मे एक नई उर्जा का संचार कर रोग से लड़ने के लिए मनोबल मे वृद्धि हुई। पीयूष मोर्डिया एक उच्च स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होने के साथ-साथ एक अत्यंत संवेदनशील मानवीय व्यक्तित्व के स्वामी होने का परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। जितेन्द्र प्रताप सिंह ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समाज के कमजोर व्यक्ति के प्रति समर्पण व सहायता की प्रवृत्ति एवं पहल करने के गुणों के कारण समाज मे अलग पहचान रखते हैं।
अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए समाज को कर्क रोगियों के प्रति सहृदय भावों के साथ सहायता व सहयोग के लिए प्रेरित करने वाला बताया।