संस्कृत देव भाषा – चिकित्सीय शिक्षा मे महत्वपूर्ण योगदान-जेपी सिंह
ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
दिनांक 25 जून 2022 को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के निदेशक डा राधा कृष्ण धीमन जी से श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त की स्नेहपूर्ण भेंट हुई। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान मे निर्मित नव विभागों आधारभूत सुविधाओं तथा आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं से आलोकित किया।चिकित्सीय नवाचार से इतर संस्कृत भाषा के चिकित्सीय वीथिका की स्थापना पर भी विस्तृत चर्चा हुई। देव भाषा संस्कृत के मूल चिकित्सीय ग्रंथो से प्रमुख विषयों को वीथिका मे प्रदर्शित कर युवा चिकित्सकों को संस्कृत भाषा के प्रति अनुराग पैदा करने की दिशा मे सार्थक प्रयास की अपेक्षा की गई। डा धीमन, निदेशक महोदय ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण हेतू आग्रह किया।
श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती ने सहमत होते हुए पुनः अन्य पदाधिकारियों सहित उपस्थित हो चर्चा के लिए सहमति प्राप्त की। उभय पक्ष ने सार्थक प्रयास के लिए आभार व्यक्त कर भेंट समाप्त की।