दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। राजधानी में कारगिल विजय दिवस 2023 के अवसर पर आयोजित वारियर्स डिफेन्स एकेडमी द्वारा कार्यक्रम मे दया शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मे सहभागिता की। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रान्त, कर्नल आर के तिवारी सेवानिवृत्त, ले जनरल दुष्यंत सिंह सेवानिवृत्त ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दया शंकर सिंह परिवहन मंत्री के साथ पवित्र कलश पर पुष्पार्चन कर पूजन अर्चन किया। जे पी सिंह व गुलाब सिंह ने पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंट कर समस्त अतिथियों का स्वागत किया। जे पी सिंह ने स्वागत भाषण मे दयाशंकर सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मंत्री जी शहीदों के प्रति समर्पित भावों से व्यस्ततम दिवस के बाद भी सीधे बलिया से लखनऊ कार्यक्रम मे सम्मलित होने आए हैं।यह उनका सेना व बलिदान रण बांकरो के प्रति सम्मान समर्पण व स्नेह को परिलक्षित करता है। समारोह मे उपस्थित शहीद परिवारों,भूतपूर्व सेना अधिकारियों को सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न प्रदान करते हुए राष्ट्र व उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आभार ज्ञापित किया।उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि राष्ट्र के समस्त संसाधनों व सुविधाओं पर सर्वप्रथम सेना के अधिकारियों व सैनिकों का अधिकार है।उनके त्याग व सर्वोच्च बलिदान का ऋण चुकाना असम्भव है। समाज व राष्ट्र उनके परिवारों के प्रति नतमस्तक है जिनके त्याग तपस्या ने सभी नागरिकों को निर्भयता सुरक्षा प्रदान करते हैं। कारगिल विजय के नाट्य रूपांतरण से समस्त उपस्थित सुधीजनों के नेत्रो को भिगा दिया।सम्पूर्ण सभागार भावुक हो उठा। गुलाब सिंह निदेशक ने सभी अतिथियों को धन्यावाद ज्ञापित कर उपस्थित छात्र छात्राओं के उज्जवल स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की।
2023-07-27