जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न ,

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण वैवाहिक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निर्देश

वाचस्पति त्रिपाठी दैनिक इण्डिया न्यूज मऊ। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय समिति द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर को निर्धारित है।दिनांक 17 नवंबर 2022 तक कुल 320 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने समस्त प्राप्त आवेदनों की गहनता से जांच करने एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान जोड़ों को प्रदान किए जाने वाली वैवाहिक सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना की चर्चा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022- 23 में 89419 लाभार्थियों के सापेक्ष 43739 लाभार्थियों को 1248.05 लाख की धनराशि निदेशालय द्वारा प्रेषित की गई है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022- 23 में शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार छात्र/छात्राओं के रिकॉर्ड स्वीकृति/अस्वीकृति हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी के आई.डी.पर प्राप्त हो चुके हैं।प्राप्त रिकार्डो की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021- 22 के 32 छात्र एवं 2022- 23 के 73 छात्र पंजीकृत हैं तथा दिनांक 1 सितंबर 2022 से यू.पी.एस.एस. एस.सी.(पेट)की कक्षाएं संचालित की जा रही है जिसमें 175 छात्र पंजीकृत है, जो निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त रिकार्ड के सत्यापन कार्य को निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना ,अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजना एवं किन्नर कल्याण बोर्ड से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *