डीसी मनरेगा ने मनरेगा कर्मचारियों की समीक्षा बैठक, अनुपस्थित पाए जाने पर जारी की नोटिस

 धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। विकास खण्ड फतेहपुर मंडाव सभागार में बुधवार को डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मचारियों की एक समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पिछले दिनों ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा के तहत कराये गये कार्यों के भुगतान में हो रही देरी के मुद्दे पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या के तत्काल समाधान पर मंथन की गयी। बैठक में विकास खंड फतेहपुर मंडाव के विभिन्न ग्रामसभा में बीते दिनों मनरेगा के तहत हुए कार्यों की समीक्षा की गयी और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराये जाने की रूप रेखा तैयार की गयी। बैठक में आगामी 26 जनवरी को विकास खंड फतेहपुर मंडाव में अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित स्थानों पर झंडारोहण का भी निर्णय लिया गया। बैठक में डीसी मनरेगा द्वारा ग्रामसभा बेलौली के रोजगार सेवक के ख़राब प्रगति के लिये उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी की गयी। वहीं विकास खंड के 10 विभिन्न प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे बाउंड्री वाल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को निर्देशित किया। जहां हृदयपट्टी,भटौली,दरौधा माधवपुर, मर्यादपुर,गुरम्हा ग्राम रोजगार सेवक अनुपस्थित पाए जाने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी की गई। डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक ने बैठक को सम्बोधित करते हुआ कहा कि मनरेगा मजदूरों की 100 प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित की जाये ताकि इनके मजदूरी भुगतान में कोई बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत काम चालू रखे जाने पर बल दिया। बैठक में ढ़ीलई फिरोजपुर, फ़ूलपुर एंव लखनौर में बन रहे खेल मैदान, ग्रामसभा फ़ूलपुर में बन रहे बाजार हाट, ग्रामपंचायतवार एनएमएमएस के तहत चल रहे कार्य आदि की समीक्षा की गयी और कार्य गति को बल दिये जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी फतेहपुर मंडाव जयेश कुमार सिंह, एडीओ पंचायत आदित्य कुमार सिंह, एपीओ सत्य प्रकाश पाण्डेय, अवर अभियंता के के मल्ल, मुकेश यादव, मनरेगा कर्मचारी सहित समस्त सचिव एंव रोजगारसेवक मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *