दैनिक न्यूज़ बिजनौर। आज नगर नगीना में धामपुर रोड स्थित जैन शिकंजी के मीटिंग हॉल में पंजाबी समाज की एक मीटिंग शीर्ष नेतृत्व के आदेश अनुसार आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि कुणाल मल्होत्रा, जिलाध्यक्ष युवा नगर संरक्षक, पंजाबी समाज युवा मनोज टंडन, नगर अध्यक्ष युवा शिवा मिगलानी एवं अनेक पंजाबी समाज के नव युवकों ने भाग लिया बैठक का मुख्य उद्देश्य पंजाबी समाज को जागरूक करना और विविधता में एकता का संकल्प लिया गया।
बैठक में हर समाज की मदद करने का आह्वान किया गया पंजाबी समाज के संरक्षक मनोज टंडन ने कहा कि पंजाबी समाज हर समाज की मदद के लिए हर समय तैयार है और किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो उसकी हर मदद के लिए पंजाबी समाज का युवा हर समय तैयार खड़ा है एवं मनोज टंडन कुणाल मल्होत्रा, शिवा मिगलानी रोहित मल्होत्रा ने पंजाबी समाज के मेहनती एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए, गौरव मिगलानी को नगर महामंत्री, युवा सोनू कालरा नगर महामंत्री, मनोज टंडन बब्बू नगर उपाध्यक्ष, रोहित मल्होत्रा नगर महामंत्री, धीरज कालरा नगर उपाध्यक्ष, भानु मल्होत्रा नगर मंत्री, रोहित खुराना उपाध्यक्ष, मुदित मुटरेजा नगर मंत्री, मनी टंडन प्रचार मंत्री, राजेश टंडन मीडिया प्रभारी, माधव टंडन नगर उपाध्यक्ष, दीपक खन्ना नगर उपाध्यक्ष, रोहन चोपड़ा नगर उपाध्यक्ष सचिन टंडन नगर उपाध्यक्ष, मोंटू बां गा कोषाध्यक्ष, वैभव टंडन नगर मंत्री, तुषार खन्ना नगर मंत्री, ऋषभ बब्बर नगर मंत्री, विनीत मलिक नगर उपाध्यक्ष, आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने नियुक्ति पत्र लिए। वह समाज को गरीब असहाय लोगों की मदद करने का आह्वान किया और सभी वक्ताओं ने अपनी-अपनी राय रखी और हर 3 माह में एक बैठक करने का सुझाव दिया गया।
Jai Mata di