संदीप मित्तल दैनिक इंडिया न्यूज,दिल्ली में बिजली सब्सिडी को लेकर विपक्ष की ओर से आम आदमी पार्टी (AAP) की आलोचना की जाती रही है. विपक्ष का आरोप है कि बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) की वजह से दिल्ली पर आर्थिक बोझ का संकट मंडरा रहा है. वहीं, अब राजधानी में बिजली सब्सिडी को लेकर एलजी विनय सक्सेना के भी तेवर सख्त नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों एलजी सक्सेना ने अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर बैठक की थी।इसके बाद दिल्ली सरकार को इस बात के लिए तलब किया कि बिजली सब्सिडी के लिए दिल्ली सरकार ने कैबिनेट से अभी तक मंजूरी नहीं ली , बिना कैबिनेट की मंजूरी के ही कई सालों से दिल्ली में बिजली सब्सिडी लोगों को मुहैया कराई जा रही है, जो पूरी तरह संविधान के खिलाफ है। सूत्र!