मऊ नगर पालिका परिषद का हुआ सीमा विस्तार

प्रस्तावित नगर पालिका परिषद मऊ के विस्तार क्षेत्र में 54 गांव होंगे सम्मिलित

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इंडिया न्यूज
मऊ । जनपद मऊ की नगर पालिका परिषद मऊ नाथ भंजन के सीमा विस्तार में 54 गांव को सम्मिलित किया गया है। जिसमें मोहम्मद मुतलके सहरोज, भटकुंडल, रेवरीडीह, मेघई मु० सहरोज, डोडापुर, डाड़ीखास, सैदोपुर, भुजौटी, सरायलखंसी, चक इनायतुल्लाह खैरुल्लाह, खालसा उत्तर दक्षिण टोला, भूतबराड़, बख्तावरगंज, सिकटिया, दर्पनारायनपुर, छपरा, नियामुपुर, चकरामजी, चकजीयन, चकखुदाद, सराय मक्खन, मानपुर, राघोपट्टी, नसोपुर, मुसरदह, रस्तीपुर, चकाकिल, इंदरपुर, परसपूरा, हरदसपुर, बहरीपुर, सुल्तानपुर, बेलचौरा, इनायतुल्लाह उर्फ चकिया, अछार, ठकुरमनपुर, बरलाई, बड़ागांव, काझा खुर्द, खेवसीपुर, दनियालपुर, सुल्तानपुर उर्फ बनौरा, सनेगपुर, रामपुर बढूआ गोदाम, इमिलियाडीह, कटरा, ओडहरा, ताजोपुर, जमीन हाथीपुर, हाथीपुर, परदहां, भीखमपुर एवं सलाहाबाद को शामिल किया गया है। इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ ने बताया कि विस्तारित नगर पालिका परिषद मऊ में इन गांवों को चिन्हित कर शासन को भेजा गया था।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *