हरिंद्र सिंह/दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ
अवध बार प्रयागराज हाई कोर्ट लखनऊ बेंच के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्री आनंद मणि त्रिपाठीजी ने महानवमी व विजयदशमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की है l
श्री त्रिपाठी जी ने कहा है कि महानवमी व विजयदशमी का पर्व समृद्धशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है । यह पर्व अपने अंदर की बुराई का नाश कर अच्छाई के पथ पर बढ़ने की प्रेरणा देता है।
सत्य, न्याय और धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी हमेशा हमें सत्य के मार्ग पर चलने, न्याय के मार्ग का अनुसरण करने और धर्म के पथ में चलने की प्रेरणा देता है-त्रिपाठी
श्री त्रिपाठी जी ने कहा कि आज के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करके त्रेता युग में धर्म, सत्य और न्याय के लिए रामराज्य की स्थापना की थी। रामराज्य की उस अवधारणा को स्थापित किया था, जिसमें व्यक्ति-व्यक्ति में कोई भेदभाव न हो, जिसमें जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव न हो। ‘सर्वे सन्तु निरामया’ सर्वे सन्तु की भावना के साथ सबके कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो।