महामना मालवीय मिशन ने पौराणिक सरयू नदी पर चलाया स्वच्छता अभियान

अपर पुलिस अधीक्षक ने कक्षा चार के क्षात्र को अपने हथो से पहनाया माक्स कोविड किट्स किया भेटकर दिया सम्मान

वन्दना शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक को भारत माता का चित्र भेटकर किया सम्मानित

मोतीपुर नानपारा (बहराइच)महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में आज पौराणिक सरयू नदी (गायघाट) के तट पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान संगठन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने आये श्रद्धालु व आस्थावान जनों को मास्क , साबुन तथा हाइजीन किट का वितरण कर महामहिम राज्यपाल महोदया की ओर से “दो गज दूरी मास्क है जरूरी” का प्रभावी संदेश भी दिया गया। महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष व उपसभापति रेड क्रॉस सोसायटी संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , पवित्र सरयू नदी के तट पर प्रतिमा विसर्जन में सैंकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और उनको संक्रामक महामारी व अन्य बीमारियों से बचाने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से सैंकड़ों श्रद्धालुओं को पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कक्षा 4 के क्षात्र वन्दना शर्मा को अपने हाथ से माक्स पहनाया व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी किट् भेटकर कर वन्दना शर्मा को सम्मानित किया,इस शुभ अवसर पर वन्दना शर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक को भारत माता का चित्र भेटकर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ जंग बहादुर यादव , मुख्य राजस्व अधिकारी ओपी पाण्डेय , उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा , उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी , तहसीलदार मिहींपुरवा पीयूष श्रीवास्तव की ओर से मास्क वितरित कर रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने उपस्थित लोगों से मास्क पहनकर व दूरी बनाकर प्रतिमा विसर्जन में सहभागिता करने का आह्वान दिया और सरयू नदी के तट पर मालवीय मिशन के पदाधिकारियों ने साफ सफाई अभियान चलाया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया । समापन अवसर पर सरयू नदी के तट पर मालवीय मिशन के तत्वावधान में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया , तथा बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य किट बाटी गयी तथा पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मालवीय मिशन जिला उपाध्यक्ष विनोद पाण्डेय , विद्यार्थी परिषद संगठन मंत्री हरिदेव जी , रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य राहुल पाण्डेय ,जिला सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा ,राम सिंह , समाजसेवी अनिल पाण्डेय , सरदार सुखविंदर सिंह ,पंकज जायसवाल , पर्यावरणविद गौरैया संरक्षक मिथिलेश जायसवाल ,मनोज तिवारी,दुर्गेश वर्मा, राहुल कुमार,अनुज जायसवाल आदि लोग ने सहभागिता किया ।

Share it via Social Media