महिलाओं ने दिया धरना, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद में कूड़ा डंपिंग के लिए ग्राम पंचायत द्वारा खुदाई कराए जाने का विरोध कर दर्जनों महिलाओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करतें हुए एसडीएम मनोज कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम सभा की बिन्दू देवी के नेतृत्व में कूड़ा डंपिंग के लिए हो रहें निर्माण कार्य को अनुचित बताते हुए दर्जनों महिलाओं के साथ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । बताया कि आराजी नम्बर 335 पर सैकड़ो सालों से गांव की महिलाओं के मरे हुए बच्चे एवं मरे हुए पशुओं को दफनाया जाता है । लेकिन ग्राम पंचायत उक्त आराजी नम्बर पर कूड़ा डंपिंग के लिए निर्माण करा रहीं है । जिसके चलतें महिलाओं की भावना आहत हो रहीं है । प्रदर्शनकारियों ने कहां कि इस भूमि पर निर्माण होने से सैकड़ो सालों से दफनाए जाने की परम्परागत भूमि समाप्त हो जाएगी । इसके उपरांत महिलाओं ने एसडीएम मनोज कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपते हुए निर्माण कार्य रोकने की मांग की । एसडीएम ने त्वरित रूप से प्रकरण का संज्ञान लेते हुए लेखपालों की टीम गठित कर संबंधित भूमि की पैमाइश की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है । इस संबंध में एसडीएम मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत शासन ने प्रत्येक गांव में कूड़ा डंपिंग स्थल बनाने का निर्देश दिया है । ग्राम सभा की भूमि पर कूड़ा डंपिंग स्थल बनाया जा रहा है । पैमाइश कर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है ।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *