दैनिक इंडिया न्यूज मधुबन , मऊ । गजब हाल है सफाई कर्मियों का , काम है गांवों में कूड़ा साफ – सफाई करने का , लगे हैं सरकार की ही सफाई करने में | खबर मऊ जनपद के व्लाक – फतहपुर मण्डांव के ग्राम – पंचायत – तिनहरी की है । मुख्य सड़क से लेकर अन्दर गांव की गलियों तक हर जगह गन्दगी का अम्बार लगा है । गांव अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है कहनें को चार – पांच सफाई कर्मी इस ग्राम पंचायत में नियुक्त हैं लेकिन गांव के मुख्य चौराहे पर ही गन्दगी का अम्बार पड़ा दिखाई देगा । प्रमुख समाजसेवी वाचस्पति त्रिपाठी एडवोकेट नें बताया कि कई बार इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान रम्भा देवी से किया गया , उन्होंने कहा भी कि सफाई पखवारा में इस गांव की पूरी साफ – सफाई कराई जायेगी और मच्छर की दवा का भी छिड़काव होगा लेकिन आश्वासन के बावजूद कोई कार्य नहीं हुआ । गांव का सर्वेक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि बात सोलहो आने सच है और वाचस्पति त्रिपाठी एडवोकेट के तो मुख्य दरवाजे के सामनें ही लोग कूड़ा फेंकते हैं और कोई सफाई कर्मचारी सफाई करने नही आता |
2022-12-14