दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। बिजली उपभोक्ताओं को 20 किलोवाट तक भार बढ़ाने के लिए अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वाणिज्यिक और घरेलू उपभोक्ता यूपी पावर कॉरपोरेशन के आधिकारिक पोर्टल uppclonline.com के माध्यम से खुद अपना भार बढ़ा सकेंगे। लोड बढ़ाने के बाद यदि मीटर बदलने की आवश्यकता होगी, तो अधिकारी बिलिंग डेटा से चेक कर मीटर बदलने की कार्रवाई करेंगे। उपभोक्ताओं द्वारा स्वत: लोड वृद्धि का प्रावधान बिलिंग प्रणाली में लागू कर दिया गया है।
यूपी पावर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में सभी विद्युत वितरण निगमों को निर्देश जारी किए हैं। यूपी पावर कॉरपोरेशन की आईटी इकाई द्वारा पूर्वांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम और केस्को के सभी अधिशासी अभियंता (वितरण) को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह जानकारी कर्मचारियों के बीच अधिक से अधिक प्रसारित की जाए।
अधीक्षण अभियंता (आईटी) अरविंद सिंह के भेजे गए पत्र में पूरी प्रक्रिया को प्रभावी बनाने की जानकारी भी साझा की गई है। बताया गया है कि बिलिंग प्रणाली पर सीएम ऑटो लोड नाम से रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई है। इस रिपोर्ट से ऑटोमेटिक लोड वृद्धि के सभी मामलों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रिपोर्ट में फिल्टर लगाकर ऐसे मामलों को अलग किया जा सकता है, जहां सप्लाई टाइप (एसटी) या मीटर बदलने की आवश्यकता है।
बिजली निगमों के सभी डिवीजन से अपेक्षा की गई है कि वे रिपोर्ट के आधार पर गंभीरता से पहल करेंगे।