देनिक इंडिया न्यूज
श्री जे पी सिंह, अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यासअवधप्रान्त की श्री स्वांत रंजन जी बौद्धिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ आज जयपुर मे अत्यंत सौहार्दपूर्ण व सकारात्मक चर्चा के साथ विद्या भारती मे पूर्वनिर्धारित समयानुसार भेंट हुई। उनके अनुभव,विचार, भाव सब ग्रहण कर संस्मरणो पर विस्तृत वार्ता हुई। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी,श्री केसरी नाथ त्रिपाठी जी,श्री कल्याण सिंह आदि वरिष्ठ नेताओ के आचरण, स्तरीय व्यंग्य तथा भावों का प्रस्तुतीकरण आज कितने प्रासंगिक व अनुकरणीय है,मुख्य विषय बिन्दु रहा। श्री स्वांत रंजन जी को इस अवसर पर “अवध सम्पदा” की प्रतियाँ प्रदान कर संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त की गतिविधियों से आलोकित कर उनको लखनऊ कार्यालय अगमन हेतू आमंत्रण प्रदान किया। श्री श्रीशदेव पुजारी जी अखिल भारतीय महामंत्री संस्कृतभारती जी के केन्द्र लखनऊ के प्रति अनुराग व आगमन स्वीकृति इसी की पहल है। विभिन्न सामाजिक विषयों पर उनके विचारों से सहमत व संकल्पित हो भेंट समाप्त हुई।