राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिला जज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज

मऊ । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन तथा माननीय श्री रामेश्वर, अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ की अध्यक्षता में आज दिनांकः 04.12.2021 को बैठक आहूॅत की गयी। बैठक में दिनांकः 11.12.2021 (दिन शनिवार) को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी। माननीय जनपद न्यायाधीश, मऊ द्वारा उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण से अपेक्षा की गयी कि आगामी दिनंाकः 11.12.2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह योग्य अधिक से अधिक मामलों को चिन्हाकित कर निस्तारण कराया जाय तथा उन्होंने यह भी अपेक्षा की, कि ऐसे मामले जो काफी लम्बे समय से लम्बित चल रहे हैं तथा जिनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में आसानी से हो सकता है, उनकी सूची पहले से तैयार कर ली जाय। राष्ट्रीय लोक अदालत दिनंाकः 11.12.2021 में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश ने पुलिस अधीक्षक मऊ से अपेक्षा कि वे व्यक्तिगत तौर पर जिला विधिक सेवा प्राधिरकरण द्वारा जारीे नोटिसो का तामिला कराये जाना सुनिश्चि करें, माननीय द्वारा जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत में आपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे अधिक से अधिक आमजन लाभान्वित हो सके। आयोजित बैठक में श्री अभिनव कुमार मिश्रा, विशेष न्यायाधीश, एस0सी0एस0टी0,मऊ, श्रीमती शबीह जेहरा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पाक्सो मऊ,श्री दिनेश कुमार चौरसिया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट नं0-3 मऊ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफ0टी0सी0-1 मऊ, श्री रामराज ,श्री आसिफ इकबाल रिज्वी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफ0टी0सी0-2 मऊ ,श्री फर्रुख इनाम सिद्दीकी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,सी0डि0/एफ0टी0सी0, मऊ, श्री कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ, श्री अमित मणि त्रिपाठी, सिविल जज जूनियर डिवीजन, मोहम्मदाबाद गोहना, अभिषेक पाण्डेय, सिविल जज जू0डि0/एफअीसी, मऊ श्री उत्कर्ष सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-3, मऊ अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-6, मऊ, श्रीमती अलका नेहाल, न्यायिक मजिस्टेªट,मऊ, श्री संतोष कुमार वर्मा, सिविल जज जूनियर डिवीजन/एफ0टी0सी0/महिला उत्पीड़न, मऊ श्री शैलेश कुमार सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-4 मऊ, एवं श्री अमित कुमार यादव, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कोर्ट नं0-5, मऊ उपस्थित हुए।

Share it via Social Media