लखनऊ पुलिस की प्रशंसनीय पहल – जे पी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ :लखनऊ पुलिस द्वारा महिला सशक्तीकरण पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को ई पार्क महानगर विस्तार लखनऊ मे “महिला चेतना व सुरक्षा” अधिकार गौष्ठी आयोजित की गयी। गौष्ठी मे बड़ी संख्या में बालिकाए, महिलाओ के साथ साथ महिला पुलिस ने सहभागिता की।गौष्ठी का आयोजन जे पी सिंह सचिव महानगर विस्तार जनकल्याण समिति लखनऊ व महानगर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान मे किया गया। जे पी सिंह सचिव ने उपस्थित महिलाओ को महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक नियमो तथा उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया।इस अवसर पर प्रशान्त कुमार मिश्र थानाध्यक्ष महानगर ने सभी सहभागियों को कहा कि किसी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल सम्पर्क करें।पुलिस के उपलब्ध साधनो से परिचित कराते हुए महिला सब निरीक्षक निदां अर्शी को सबसे परिचित कराते हुए विस्तार से चर्चा के लिए निर्देशित किया। निदां अर्शी ने सभी से विस्तार से विमर्श करते हुए उनके अधिकारों से आलोकित किया। किसी भी प्रकार की घटना – दुर्घटना की स्थिति मे पिंक बूथ,1090,112,1076 सहायतार्थ नम्बरों के उपयोग पर प्रकाश डालते सूचना प्रदाता की पहचान गुप्त रखने के विषय से भी अवगत कराया।उपस्थित महिलाओ ने अपने दिन प्रतिदिन के अनुभवों को पुलिस से साझा करते हुए इस सुधी प्रयास के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *