ब्यूरो दैनिक इंडिया न्यूज
मुख्यमंत्री जी ने अवैध वसूली पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अवैध वसूली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। पुलिस थाना, सी0ओ0 एवं एस0डी0एम0 स्तर से इस पर पूरी तरह निगरानी रखी जाए। ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जन शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को इसकी नियमित मॉनीटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी दशा में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से बैठें और जनता की समस्याओं को सुने और उसका प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधिगण क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता की समस्याओं को अवश्य सुनें और उसका निस्तारण सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ उनका नियमित संवाद होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के टेलीफोन अवश्य रिसीव किए जाएं।