दैनिक इंडिया न्यूज़ 29 जून 2024 लखनऊ। पूर्व निर्धारित कार्य सूची के निष्पादनार्थ संस्कृतभारती अवधप्रांत की एक महत्वपूर्ण गौष्ठी संस्कृतभारती कार्यालय, शिवमंदिर परिसर, महानगर लखनऊ में सम्पन्न हुई। प्रांत अध्यक्ष शोभन लाल उकील की अध्यक्षता में रत्नेशमणि त्रिपाठी, सह प्रांत सचिव द्वारा संचालित हुई। गौष्ठी में क्षेत्र संयोजक कन्हैयालाल झा, प्रमोद पंडित, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, जितेन्द्र प्रताप सिंह, सम्पर्क प्रमुख अवधप्रांत भी उपस्थित रहे।
गौष्ठी में सम्पर्क पखवाड़ा, संस्कृत सप्ताह, अखिल भारतीय महामंत्री सत्य नारायण भट्ट जी के प्रवास, सितम्बर माह में हरिद्वार में अखिलभारतीय वर्ग में सहभागिता व श्रीश्देव पुजारी, अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख के लखनऊ प्रवास के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करने हेतु 14 जुलाई 2024 को प्रांत कार्यालय में जनपद प्रतिनिधियों की गौष्ठी के आयोजन की रूपरेखा पर निर्णय हुआ।
संस्कृत को जन जन की भाषा बनाने व संस्कृत साहित्य, वेद, पुराण, ग्रंथों को सरल व उपयोगी बनाने का प्रयास निरंतर समाज के मध्य में किए जाने हेतु समाज को जोड़कर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाने पर भी विमर्श हुआ। अन्य संगठनात्मक प्रबंधकीय कार्यों पर भी चर्चा की गई। प्रांत व जनपद के समन्वय हेतु निरंतर सम्पर्क व विमर्श पर सहमति बनी।
जितेन्द्र प्रताप सिंह ने संस्कृत के उन्नयन में आकाशवाणी से संस्कृत में समाचार प्रसारण के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई ज्ञापित की।