
त्योहारों में उल्लास और आस्था बनाए रखें, सुरक्षा एवं व्यवस्था की पूरी तैयारी के निर्देश – जिलाधिकारी
डीजे और पटाखों पर रहेगी कड़ी निगरानी, उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई – पुलिस अधीक्षक

दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।आगामी दीपावली, लक्ष्मी पूजा, मूर्ति विसर्जन तथा डाला छठ पर्व के दृष्टिगत जनपद स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की।
बैठक में समिति के सदस्यों ने त्योहारों के दौरान शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न सुझाव रखे। इनमें मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक, सड़क पर पटाखे चलाने पर नियंत्रण, डाला छठ के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, घाटों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट एवं तिरंगा लाइट की मरम्मत, तेज डीजे पर रोक और खाद्य सैंपलिंग के नाम पर दुकानदारों को अनावश्यक परेशान न करने जैसे बिंदु प्रमुख रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्यौहार आस्था एवं उल्लास के साथ मनाए जाएं। संबंधित विभाग अपनी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर लें। उन्होंने स्वास्थ्य एवं फायर ब्रिगेड टीम को एक्टिव मोड में रहने, मूर्ति विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों की तैनाती, घाटों की साफ-सफाई, महिला चेंज रूम और डस्टबिन जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समिति के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी जनसहयोग से सभी पर्व सकुशल संपन्न होंगे।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी। उपद्रव फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीजे के उपयोग पर नियंत्रण रहेगा तथा पटाखों से संबंधित शासनादेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
व्यापार मंडल के सदस्यों से उन्होंने अपील की कि सड़क पर अतिक्रमण कर दुकानें न बढ़ाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
समिति के प्रमुख सदस्यों में नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल, पूर्व अध्यक्ष तैयब पालकी, भरत लाल राही, संजय वर्मा, दिनेश लाल भारती, उमा शंकर ओमर, पंकज उपाध्याय एवं फैजल सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।