विकास नगर के कोटेदार पर बेईमानी के गंभीर आरोप, नागरिकों ने की कार्रवाई की मांग

दैनिक इंडिया न्यूज़ , लखनऊ, 5 अक्टूबर 2024 – विकास नगर सेक्टर 6 के नागरिकों ने कोटेदार पर बेईमानी और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि कोटेदार जानबूझकर राशन में कटौती कर रहा है, जिससे आम जनता को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। एक राशन कार्ड धारक ने अपनी आपबीती सुनाई कि उन्होंने कोटेदार से फोन पर संपर्क कर राशन लेने का समय तय किया था, लेकिन उनके परिजन जब निर्धारित समय पर पहुंचे, तो कोटेदार ने न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि खाली हाथ वापस भेज दिया। विवाद बढ़ने पर कोटेदार ने राशन तो दिया, परंतु पर कार्ड धारक 1800 ग्राम की कटौती कर दी।

उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार प्रत्येक बार इसी तरह कम राशन देता है, और जब इसकी शिकायत की जाती है, तो वह अपनी गलती मानने के बजाय उल्टा कहता है, “सरकार से ही कम राशन आता है, इसलिए मुझे कटौती करने का पूरा अधिकार है।” कोटेदार ने आगे कहा कि सभी कोटेदार ऐसा करते हैं और सरकार इसकी कोई जांच नहीं करती।

इस बेईमानी और धोखाधड़ी से परेशान नागरिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की अपील की है। उनका कहना है कि कोटेदार की ऐसी हरकतों से जनता का विश्वास टूट रहा है और गरीबों को उनका हक नहीं मिल रहा। निवासियों ने मांग की है कि सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और ऐसे कोटेदारों के खिलाफ कठोर कदम उठाए, ताकि जनता को उनका पूरा राशन बिना किसी कटौती के मिल सके।

अगर जल्द ही इस मामले पर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह धांधली आम जनता के लिए गंभीर संकट बन सकती है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की धांधलियों पर रोक नहीं लगी, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, ताकि सरकार जांच के लिए मजबूर हो और दोषी कोटेदारों पर उचित कार्रवाई हो सके।

जनता का कहना है कि अब समय आ गया है कि सरकार कोटेदारों की इस बेईमानी पर सख्ती से अंकुश लगाए, ताकि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गरीबों के हक पर डाका डालने की हिम्मत न कर सके।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *