राजन त्रिवेद दैनिक इंडिया न्यूज हारदोई।जनपद हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में थाना टड़ियावां क्षेत्र में हुई 18 वर्षीय युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, स्वाट/एसओजी, सर्विलांस व टड़ियावां पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को आलाकत्ल सहित किया गिरफ्तार।
बतादें निवासी ग्राम बरियाताला का शव गांव के बाहर बाग में पड़ा मिला था, जिसके गले व आखों पर चोट के निशान मौजूद थे, मृतक के परिजनों ने तहरीर में शक के आधार पर हारून, छोटे खां व अख्तर के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/23 धारा 302 भादवि0 व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट बनाम पंजीकृत कराया गया ।
इस सनसनीखेज घटना के क्रम में पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण घटनास्थल कर घटना के सफल अनावरण हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा नामजद व्यक्तियों से की गई पूछताछ व सर्विलास के माध्यम से प्राप्त जानकारी से यह पुष्टि हुई कि नामजद अभियुक्तों द्वारा यह घटना कारित नही की गई है जबकि घटना किसी अन्य द्वारा कारित की गई है। विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच व स्वाट/सर्विलांस, एसओजी की मदद से पतारसी-सुरागरसी करने पर मृतक के हाथ पर लिखे लड़की का नाम के संबंध में जांच की गयी तो यह प्रकाश में आया कि उसके दोस्त प्रदीप उर्फ अक्षय उर्फ अल्ला पुत्र विश्राम निवासी ग्राम बरियाताला ने यह हत्या की घटना कारित की है, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्रदीप उपरोक्त को ग्राम हरई के निकट से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण इसी क्रम में थाना टड़ियावां पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रदीप से हत्या के विषय में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त को मृतक राजनाथ के हाथ पर उसके पत्नी का नाम लिखे होने से दोनों के मध्य संबंध होने का शक था, दिनांक 07/08.03.2023 की रात्रि को अभियुक्त व उसके अन्य साथी का पूर्व में हुए मोबाइल चोरी व उसकी पत्नी से अवैध संबंध के चलते दोनों ने मौका पाकर राजनाथ की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी व उसकी मृत्यु को सुनिश्चित करने हेतु पास में ही पड़े लकड़ी के टुकड़े से उसकेचेहरे पर प्रहार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल बरामद कर दिनांक 11.03.2023 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रदीप को उसकी जुर्म व धारा से अवगत कराते हुये समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।