अटल जयंती पर लखनऊ को स्वास्थ्य की सौगात: 20–21 दिसंबर को लगेगा भव्य दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर राजधानी लखनऊ में जनसेवा की एक मिसाल कायम होने जा रही है। 20 एवं 21 दिसंबर को विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला–6 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह वृहद स्वास्थ्य मेला अटल जी की लोककल्याणकारी विचारधारा को समर्पित एक सजीव श्रद्धांजलि होगा।

स्वास्थ्य मेला संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से विगत पांच वर्षों की भांति इस वर्ष भी अटल जयंती के अवसर पर विशाल स्तर पर इस स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेला केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अटल जी के “अंतिम व्यक्ति तक सेवा” के संकल्प को साकार करने का प्रयास है।

दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ लगभग 100 से अधिक प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक आधुनिक उपकरणों एवं संसाधनों के साथ मौजूद रहेंगे। मेले में आमजन को निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण, परामर्श एवं निदान सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विशेष काउंटर बनाए जाएंगे, जिससे मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से प्रदान की जा सकें।

दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए मेले में जांच, प्रमाण पत्र वितरण, तथा ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व से ही पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे और पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।

मेले की विशेषता यह रहेगी कि यहां सर्वाइकल व स्तन कैंसर, मैमोग्राफी सहित अन्य कैंसर जांच, रक्त एवं रेडियोलॉजी जांच, ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी, ब्लड शुगर, एचआईवी, वीबीआरएल सहित समस्त पैथोलॉजिकल जांचें पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त हृदय, नेत्र, दंत, गुर्दा, चर्म, मानसिक स्वास्थ्य, श्वसन, हड्डी, मधुमेह, नाक-कान-गला सहित लगभग सभी प्रमुख रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे।

अटल स्वास्थ्य मेले में एस.जी.पी.जी.आई., मेडिकल कॉलेज सहित देश के प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालय जैसे मेदांता, अपोलो मेडिक्स, चंदन, मेयो, मैक्स, सहारा, एरा मेडिकल कॉलेज, टी.एस. मिश्रा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, लखनऊ कैंसर हॉस्पिटल, नारायण सेवा संस्थान समेत अनेक संस्थान अपने स्टाल लगाएंगे।

साथ ही आयुष, आयुर्वेद, यूनानी, योग, होम्योपैथी, नेचुरोपैथी, पोषण, परिवार कल्याण एवं नशा उन्मूलन विभाग भी अपनी सेवाओं एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सहभागिता करेंगे।

डॉ. नीरज सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष लगभग 23 हजार जरूरतमंदों ने इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया था और इस वर्ष इससे भी अधिक संख्या में लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जनसेवक आयोजन का लाभ उठाएं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *