
दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ, उत्तर प्रदेश — भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी फाउंडेशन द्वारा 16 अगस्त को अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन साहित्य, संस्कृति और समाज के विविध रंगों का संगम होगा, जिसमें जनभागीदारी पर विशेष जोर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में गूंजेगी अटल जी की विचारधारा
न्यास के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि सुरेश शर्मा अटल जी के जीवन, विचार और योगदान पर विशेष काव्य पाठ करेंगे। साथ ही, नवोदित और प्रतिभाशाली कवियों को भी मंच मिलेगा, जिससे युवा पीढ़ी को साहित्य से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
स्मृति प्रतिमा से होगा सम्मान
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आमंत्रित अतिथियों को अटल जी की सुंदर स्मृति प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शहर के प्रमुख नागरिक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता, विधायक, विधान परिषद सदस्य और संस्कृत भारती के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
शहरवासियों से अधिक भागीदारी की अपील

न्यास के संयुक्त सचिव जितेंद्र प्रताप सिंह ने लखनऊवासियों से अपील की है कि वे इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि अटल जी का संदेश घर-घर पहुंचे।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ेगी शोभा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री भाजपा धर्मपाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, राजेश्वर सिंह, ब्रजलाल, विजय मियां, राजय सेठ, सतीष सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, अवनीश सिंह, उमेश द्विवेदी, ओ.पी. श्रीवास्तव, अमरेश कुमार, जयदेवी, रजनीश गुप्ता, अजनी श्रीवास्तव, नीरज सिंह, कमलेश मिश्र, सुषमा खर्कवाल, आनंद द्विवेदी सहित सभी पार्षदगण और मंडल अध्यक्ष भाजपा मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की विशेषता
राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन
अटल जी की स्मृति प्रतिमा भेंट समारोह
साहित्य, संस्कृति और समाज का संगम
प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति
- 📅 तारीख: 16 अगस्त 2025
- 📍 स्थान: अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ