
वाराणसी | दैनिक इंडिया न्यूज़।आपदा आए या संकट, NDRF हर मोर्चे पर तैयार है। 11वीं बटालियन, वाराणसी की NDRF टीम ने ऐसा अभ्यास किया जिसने देश को दिखा दिया कि जब देशवासियों की जान की बात हो, तो हमारे रक्षक एक पल भी देर नहीं करते।
वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल जैसे संवेदनशील शहरों में हुए इस वृहद अभ्यास में एनडीआरएफ ने दिखाया कि तकनीक, साहस और सेवा का संगम कैसे जान बचाने में कारगर हो सकता है। नागरिक सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर किए गए इस अभूतपूर्व रेस्क्यू ऑपरेशन में हर दृश्य सच्ची देशभक्ति और सेवा-समर्पण की मिसाल बना।
उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुई यह कार्रवाई केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि एक संदेश था—कि जब आपदा आए, तो घबराइए नहीं… एनडीआरएफ तैयार है!
उन्होंने कहा, “आपदा के समय सबसे ज्यादा प्रभावित आम लोग होते हैं, इसलिए हमारा मिशन है – उन्हें जागरूक और सक्षम बनाना। यही राष्ट्र निर्माण की असली नींव है।”
स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम, सामाजिक जागरूकता मुहिम और सामुदायिक प्रशिक्षण के जरिए एनडीआरएफ यह सुनिश्चित कर रही है कि न सिर्फ वो, बल्कि आम नागरिक भी तैयार रहें हर स्थिति के लिए।
“आपदा, सेवा, सदैव, सर्वत्र” – ये सिर्फ शब्द नहीं, हर जवान की शपथ है।