इंदिरानगर में ‘अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन’ का हुआ भव्य शुभारंभ, समाज सेवा के नए युग की शुरुआत

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर क्षेत्र ने रविवार को एक ऐतिहासिक सामाजिक पहल का साक्षी बना, जब अधिवक्ता एवं भाजपा नेत्री सुमिता तिवारी द्वारा स्थापित “अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माता की चौकी का आयोजन कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया गया, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता और उल्लास का संचार हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक ने रिबन काटकर किया। दीप प्रज्वलन और देवी माँ की आराधना के साथ इस नए सामाजिक अभियान की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर भाजपा के एमएलसी मुकेश शर्मा, अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित एस. चंद्र, उपाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र शर्मा अटल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात कुमार उपाध्याय, भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष सीता नेगी, पार्षद पूजा जसवानी सहित अनेक गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने फाउंडेशन की इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक और ऐतिहासिक कदम बताया।

फाउंडेशन की अध्यक्षा सुमिता तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन समाज के अंतिम पायदान पर बैठी हर उस बेटी के लिए आशा की किरण बनेगा, जिसे शिक्षा और सशक्तिकरण का अवसर नहीं मिल पाता। हमारा संकल्प है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे। यह फाउंडेशन उनकी जिंदगी में सुनहरी भोर लाने का कार्य करेगा।”

उद्घाटन अवसर पर सुमिता तिवारी ने यह भी घोषणा की कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि “यह संगठन केवल कागज़ों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ज़मीनी स्तर पर कार्य कर हर जरूरतमंद तक पहुँचेगा।”

समारोह में महिलाओं और युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। माता की चौकी में श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल हुए और भजनों के माध्यम से माहौल को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम का समापन आशीर्वचन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस दौरान अरुणिमा वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही और समाज सेवा की इस नई यात्रा में सहयोग व समर्पण का संकल्प दोहराया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *