उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम घोषित

भूमिका जौनपुर और विध्वांशु मऊ के टॉपर्स, 92.58% रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने वर्ष 2024-25 की पूर्वमध्यमा तथा उत्तरमध्यमा स्तर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं 27 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक संपन्न हुई थीं। परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं परिषद अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र देव द्वारा घोषित किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख संस्कृत भारती श्रीशदेव पुजारी, संस्कृत भारती न्यास अवध प्रांत के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, संस्कृत भारती अवध प्रांत के अध्यक्ष शोभन लाल उकील और परिषद के सचिव शिवलाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा परिणाम समयबद्ध तरीके से घोषित करने हेतु शुभकामनाएं दीं। सचिव शिवलाल ने बताया कि पूर्वमध्यमा में कुल 24,649 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 24,045 संस्थागत और 604 व्यक्तिगत श्रेणी से थे। इनमें से 18,107 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 14,916 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए। इस प्रकार परिषद का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.58% रहा।

विभागवार परिणाम इस प्रकार रहे:

उत्तरमध्यमा प्रथम में कुल 19,727 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से 15,645 ने परीक्षा दी। इनमें 13,365 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए।

उत्तरमध्यमा द्वितीय में 12,299 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 9,561 ने सफलता प्राप्त की।

इस वर्ष उत्तरमध्यमा द्वितीय में भूमिका (जौनपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पूर्वमध्यमा द्वितीय में विध्वांशु शर्मा (मऊ) प्रथम स्थान पर रहे।

परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmssp.com पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *