

लखनऊ, दैनिक इंडिया न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” का 126वां संस्करण लखनऊ महानगर में बड़े उत्साह के साथ सुना गया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विभिन्न बूथों पर उपस्थित होकर नागरिकों के साथ कार्यक्रम में जुड़कर प्रधानमंत्री की बातों को साझा किया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी कैंट मंडल 3 के महात्मा गांधी वार्ड में बूथ संख्या 281 पर उपस्थित रहे। इसी तरह, प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता पूर्व मंडल 5 के बूथ संख्या 349 पर, एमएलसी मुकेश शर्मा पूर्व विधानसभा की बूथ संख्या 116 पर, महापौर सुषमा खर्कवाल पूर्व मंडल 3 के सरस्वती शिशु मंदिर में और विधायक ओ पी श्रीवास्तव शंकर पूर्व द्वितीय वार्ड की बूथ संख्या 11 पर कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ प्रधानमंत्री का संदेश सुनने पहुंचे।
उपस्थिति के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि “हम सभी सरदार भगत सिंह जी और स्वर्गीय कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। लता दीदी ने अपनी आवाज़ और कला के माध्यम से पूरे विश्व में भारत की संस्कृति और संगीत का जादू बिखेरा। उनकी स्मृतियों को नमन करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी नेवी की बेटियों ने लगातार आठ महीने तक पतवार वाली नाव द्वारा 47,000 किलोमीटर से अधिक समुद्री यात्रा पूरी की। इस साहसिक उपलब्धि को प्रधानमंत्री जी के माध्यम से आज हम सभी ने साझा किया। उनके साहस और प्रतिबद्धता को मैं नमन करता हूं। प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा अब धरातल पर साकार होता दिख रहा है। महिला आरक्षण लागू कर मोदी जी ने देश की बेटियों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है। नवरात्रि के पर्व के अवसर पर हम मातृ शक्तियों को प्रणाम करते हैं।”
उप मुख्यमंत्री ने स्वदेशी अभियान की भी सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हम सभी नागरिक इस आंदोलन में भाग लें। हम प्रदेशवासियों से अपील करते हैं कि वे भारतीय निर्मित वस्तुओं को खरीदें और बाजार में यही बेचें। व्यापारी बंधुओं के बीच जब हम जाते हैं तो हमें देशवासियों में इस अभियान के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता दिखाई देती है। यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अब यह आंदोलन का रूप ले चुका है।”
कैंट विधानसभा क्षेत्र में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद अमित चौधरी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, विनायक पांडे, मानस बाहरी, दिलीप गुप्ता, आलोक विश्वकर्मा, अनुज गुप्ता, अतुल सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने बूथों पर जाकर नागरिकों को प्रधानमंत्री के संदेश से अवगत कराया और उनके विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आम जनता और सरकार के बीच एक सीधा संवाद स्थापित करते हैं। यह न केवल नागरिकों को प्रेरित करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव और जनभागीदारी को भी बढ़ावा देता है।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस अवसर पर जनता से संवाद करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी के विचार और दिशा निर्देश हमें न केवल अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं, बल्कि हमें अपने सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों को निभाने की प्रेरणा भी देते हैं। यह कार्यक्रम हमें अपने समाज और देश की बेहतरी के लिए एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है।”
इस तरह लखनऊ महानगर में आयोजित “मन की बात” कार्यक्रम ने न केवल जनता को प्रधानमंत्री के संदेश से जोड़ा, बल्कि स्वदेशी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और समाज में सकारात्मक परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता भी फैलाने का कार्य किया।
