- खेलो इंडिया अभियान को सशक्त बना रहे युवा: जितेंद्र प्रताप सिंह
खेल-कूद समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान, अभ्युदय यूथ क्लब के आयोजन में बच्चों का जोश शिखर पर
दैनिक इंडिया न्यूज़ 24 अक्टूबर 2024 ।लखनऊ के डी. ए. वी. स्टेडियम, मोतीनगर में आयोजित एकल आंचलिक अभियान के खेल-कूद समारोह में अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा द्वितीय दिवस के आयोजन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। साथ ही राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी दीप प्रज्वलन कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मोदी जी के ‘खेलो इंडिया’ अभियान को युवाओं के सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक हैं।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिभागी बच्चों से बातचीत के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार की खेल नीति की सराहना की। उन्होंने कहा, “पहले खिलाड़ी यह सोचते थे कि सरकार कब कोई प्रतियोगिता आयोजित करेगी, लेकिन आज सरकार खुद ही खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर खेल के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं, जिससे हमारे खिलाड़ी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं।”
कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और जोश ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों को प्रभावित किया। इस आयोजन ने खेल के प्रति जागरूकता और युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने का कार्य किया। डी ए वी कालेज के प्रधानाचार्य त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उत्तम भविष्य की कामनाएं ज्ञापित की।