एचएएल में राम उजागर सिंह का गरिमामयी सेवानिवृत्ति समारोह — भाजपा मंडल महामंत्री बबिता एस.पी. सिंह ने दी शुभकामनाएं

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के वरिष्ठ अधिकारी राम उजागर सिंह के सेवानिवृत्ति समारोह का दिन भावनाओं, अपनत्व और स्नेह से भरा हुआ रहा। वर्षों की सेवा यात्रा के उपरांत जब उन्होंने अपने सहकर्मियों, मित्रों और परिजनों के साथ यह विशेष क्षण साझा किया तो पूरे वातावरण में एक अद्भुत आत्मीयता और गरिमा का भाव व्याप्त हो गया।

सहयोगियों ने उनके साथ बिताए सुनहरे पलों को याद करते हुए कहा कि राम उजागर सिंह अपने अनुशासन, विनम्रता और कार्यनिष्ठा के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उनके नेतृत्व में कार्य करना हर किसी के लिए गर्व का विषय रहा है। समारोह में उपस्थित भाजपा मंडल महामंत्री बबिता एस.पी. सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और कहा कि राम उजागर सिंह जैसे कर्मठ, ईमानदार और समर्पित अधिकारी किसी भी संस्था की पहचान होते हैं। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को हमेशा कर्तव्य भावना से निभाया और संस्थान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उनके कार्यों और जीवन मूल्यों से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा लेती रहेंगी।

इस अवसर पर राम उजागर सिंह ने भावुक शब्दों में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबका प्रेम, सहयोग और स्नेह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। यह अपनापन और सम्मान मुझे सेवानिवृत्ति के बाद भी आप सबकी ओर खींचता रहेगा। उन्होंने कहा कि एचएएल में बिताए गए ये वर्ष मेरे लिए एक परिवार जैसा अनुभव रहे हैं, जहाँ हर साथी ने मेरे जीवन को नई दिशा दी। समारोह में एचएएल के अधिकारी, कर्मचारी, भाजपा पदाधिकारी और परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में जहाँ एक ओर विदाई की हल्की सी कसक थी, वहीं दूसरी ओर वर्षों की निष्ठा, समर्पण और कर्तव्य भावना से भरे जीवन की गरिमा भी झलक रही थी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *