कर-करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

सीएम डैशबोर्ड पर सुधार लाने पर जोर

लापरवाह कानूनगो और लेखपालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व वसूली तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर आधारित राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की वसूली प्रगति, लक्ष्य प्राप्ति और लंबित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कर-करेत्तर वसूली की स्थिति

बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार माह के सापेक्ष वसूली इस प्रकार रही:

व्यापार कर – 57.3%

स्टांप एवं पंजीयन – 103.3%

परिवहन कर – 79.75%

आबकारी – 94.89%

वन विभाग – 79%

खनन – 58.06%

भू-राजस्व – 44.26%

विद्युत देय – 55.45%

जिलाधिकारी ने जिन विभागों की वसूली कम पाई गई, उन्हें इस माह के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।

  • बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई

बैठक में 10 बड़े बकायेदारों की सूची की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तहसीलों से समन्वय स्थापित कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अमीन वार वसूली और तहसीलों की स्थिति

तहसील घोसी और मधुबन में औसत वसूली संतोषजनक रही।

तहसील सदर और मोहम्मदाबाद गोहना में औसत वसूली अपेक्षाकृत कम पाई गई।

जिलाधिकारी ने दोनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को अमीनों की कार्यशैली की जांच और नियमित मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया।

सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेडिंग

समीक्षा में कई विभागों और धाराओं में स्थिति चिंताजनक पाई गई:

एमओयू मॉनिटरिंग – बी ग्रेड

आबकारी विभाग (राजस्व बनाम लक्ष्य) – बी ग्रेड

गन्ना मूल्य भुगतान – बी ग्रेड

अभिलेख त्रुटि सुधार – बी ग्रेड

धारा 116 – सी ग्रेड

धारा 34 – सी ग्रेड

भू आवंटन पट्टा – डी ग्रेड

जनसुनवाई आईजीआरएस – सी ग्रेड

स्वामित्व – सी ग्रेड

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अगले माह तक स्थिति सुधारकर ए ग्रेड लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।

लापरवाही पर सख्ती

गन्ना मूल्य भुगतान में देरी पाए जाने पर चीनी मिल अधिकारियों को इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

धारा 24 और 116 में लंबित आख्या पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को कानूनगो एवं लेखपालों की नियमित मॉनिटरिंग करने और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

धारा 24 के तहत दायर सभी अपीलों को दर्ज करने के भी आदेश दिए गए।

बैठक में उपस्थिति

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश मिश्र, आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एआईजी स्टांप राकेश सिंह, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *