
तहसील दिवस की तर्ज पर होगी किसानों की समस्याओं की सुनवाई

कृषि विभाग सभागार में हुआ किसान दिवस का आयोजन
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ (उत्तर प्रदेश)।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि विभाग के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि से जुड़े विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान ने की। उन्होंने पिछले माह किसान दिवस में दर्ज शिकायतों की स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजा गया था, जिनका निस्तारण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया जाता है, जहां किसानों की समस्याएं सुनकर प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाता है।
इस दौरान किसानों ने कई समस्याएं उठाईं।
विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना के ग्राम पंचायत खुशामदपुर में पिछले तीन वर्षों से पशुओं को लम्पी का टीका न लगाए जाने की शिकायत दर्ज की गई।
रतनपुरा ब्लॉक के पशु केन्द्रों पर पशु चिकित्सकों की अनुपस्थिति की समस्या किसानों ने बताई।
सिंचाई विभाग पर आरोप लगाया गया कि बोरिंग की पाइप मानक के अनुरूप नहीं दी जाती।
किसान नेता देव प्रकाश राय ने इंदारा रजवाह में पैदल पुलिया की जगह ट्रैक्टर मार्ग बनाने, दोहरीघाट पंप कैनाल के रिसाव को रोकने, खुरहट पंप कैनाल से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने और अधूरे बांध निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की मांग की।
बिजली और बैंक से संबंधित समस्याएं भी किसानों ने रखीं
सकारात्मक पहलू यह रहा कि किसानों ने जिला प्रशासन की सराहना की कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में सभी को उपलब्ध कराया गया। उन्होंने मांग की कि डीएपी खाद भी इसी तरह समय से और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कहा कि किसान दिवस में भी तहसील दिवस की तरह अधिकारियों की टीम बनाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए और उन्हें समय पर समाधान उपलब्ध कराया जाए।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी सोमनाथ गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिन्हा, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
