गायत्री दीप महायज्ञ में होगा मेधावी छात्रों का सम्मान,प्रीतीनगर में आयोजित होगी वार्षिक परीक्षा का परिणाम

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ ।प्रीतीनगर, लखनऊ में संचालित वशिष्ठ बाल संस्कारशाला, जो अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में संचालित है, ने अपनी वार्षिक परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक किया। परीक्षा में 34 में से 32 बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा में मौखिक, बहुविकल्पीय और निबंध आधारित प्रश्न शामिल थे, जो बच्चों के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक ज्ञान को परखने के लिए आयोजित की गई थी।

परीक्षा परिणाम की घोषणा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर, 26 जनवरी 2025 को, दोपहर 12 बजे, गायत्री कुंज, ग्रीन वैली स्कूल के समीप, अन्ना मार्केट, प्रीतीनगर, लखनऊ के सामने खाली मैदान में आयोजित गायत्री दीप महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनकी मेहनत और प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ दुगावा, गायत्री प्रज्ञा मंडल प्रीतीनगर, गायत्री महिला मंडल प्रीतीनगर, वशिष्ठ बाल संस्कारशाला के बच्चों और प्रीतीनगर के सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम बच्चों को संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर बच्चों को प्रोत्साहित करें और इस पुनीत कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *