
आयुष चिकित्सा कैंप में आमंत्रण स्वीकार, रोगियों के उत्साहवर्धन का किया आश्वासन

पारंपरिक विधियों से स्थानीय व अंतरराष्ट्रीय रोगियों को मिलेगा लाभ
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ। श्रीराम समग्र स्वास्थ्य एवं आयुष चिकित्सालय के निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह ने संस्थान के प्रबंध निदेशक मेजर वी.के. खरे और निदेशक डॉ. ए.पी. शुक्ल के साथ लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने महापौर को आगामी 6 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले आयुष चिकित्सा कैंप में विशेष आमंत्रण प्रदान किया।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने और कैंप में रोगियों का उत्साहवर्धन करने की सहमति दी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की प्रगति और सफलता के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
मेजर वी.के. खरे ने बताया कि इस स्वास्थ्य कैंप से न केवल स्थानीय व निकटवर्ती ग्रामों के लोग बल्कि विदेश से आने वाले रोगी भी लाभान्वित होंगे। कैंप में वरिष्ठ आयुष विशेषज्ञों द्वारा आयुष चिकित्सा के विभिन्न आयामों और पारंपरिक विधियों से उपचार और परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।