जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक संपन्न

5 से 31 अक्टूबर तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान हेतु जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक तथा जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कैंप कार्यालय में संपन्न हुई।

बैठक में डॉ. बी.के. यादव ने जानकारी दी कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 से 31 अक्टूबर तक और दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा। इन अभियानों में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, नगर विकास, शिक्षा, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सिंचाई, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि एवं उद्यान विभाग की प्रमुख भूमिका रहेगी।

यूएनडीपी प्रतिनिधि कामाख्या मौर्य ने बताया कि हीमोग्लोबिन जांच अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के तहत युविन पोर्टल पर 27,800 लोगों का पंजीकरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन के इस अभियान में मऊ प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सफाई, जलभराव की रोकथाम, झाड़ियों की कटाई और जनसहभागिता पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने गौ सेवा केंद्रों के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को पशुओं के लिए हरे चारे और रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि निरीक्षण के दौरान कमी मिलने पर अधिकारी स्वयं इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मंदिरों, मूर्ति विसर्जन घाटों और नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति के कार्यक्रमों में भी सभी विभागीय अधिकारियों से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की।

जिलाधिकारी ने विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन कर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी, लेखपाल व खंड विकास अधिकारियों को शामिल किया जाए। इसके माध्यम से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाकर सुधार सुनिश्चित किया जा सकेगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *