
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।नगर पंचायत मधुबन के पाती रोड पर बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 10 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से ₹39,490 नकद, ताश के पत्ते, पांच बाइक और एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक दिलीप पटेल अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर पाती रोड पहुंचे, जहां कुछ लोग जुए में लिप्त थे। पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी करते हुए अजय, स्वप्निल, मनीष, शुभम, हिमांशु, मनोज, आसित, अमरजीत, शमशेर और अरुण को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने फड़ से ₹22,630 तथा तलाशी के दौरान ₹16,860 बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।