
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से विकास कार्यों को नई गति

लखनऊ का बदलता स्वरूप बन रहा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ। रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से त्वरित आर्थिक विकास योजना 2024-25 के अंतर्गत लखनऊ उत्तर और पश्चिम विधानसभा में करोड़ों की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 10.68 करोड़ रुपये की लागत से 42 कार्यों और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 18.92 करोड़ रुपये की लागत से 74 कार्यों का शुभारंभ किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉ. नीरज बोरा और पश्चिम विधानसभा उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव की उपस्थिति ने इसे विशेष महत्व प्रदान किया।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने जानकारी दी कि उत्तर विधानसभा का शिलान्यास समारोह जानकीपुरम स्वागत लॉन में तथा पश्चिम विधानसभा का कार्यक्रम मां कृपा बैंक्विट हॉल, बुद्धेश्वर रोड पर संपन्न हुआ। दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, पार्टी पदाधिकारी, पार्षदगण और वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए।
वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सतत प्रयासों से लखनऊ आज सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकास का संगम बन चुका है। उन्होंने कहा—“जब प्रवासी भारतीय या लंबे समय बाद लौटने वाले लोग लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरते हैं, तो बदलते अंतरराष्ट्रीय स्वरूप को देखकर गर्व महसूस करते हैं। एयरपोर्ट से लेकर गोमती नगर और चारबाग रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण, लखनऊ मेट्रो विस्तार के लिए 5800 करोड़ की स्वीकृति, रिंग रोड और अनगिनत ओवरब्रिजों का निर्माण—ये सब लखनऊ को आधुनिकता की नई पहचान दे रहे हैं। आज नवाबों का शहर ही नहीं, बल्कि ‘ब्रह्मास्त्र’ लखनऊ भी हमारी पहचान है।”
सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्षा मंत्री निरंतर लखनऊवासियों के स्वास्थ्य, सुविधाओं और विकास को लेकर चिंतित रहते हैं और शहर को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। बड़ी कंपनियों के आगमन से युवाओं को शहर में ही रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।
शिलान्यास समारोह में डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, महामंत्री पुष्कर शुक्ला, घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, टिंकू सोनकर, दीप प्रकाश, विमल चौधरी, संदीप तिवारी, सोमेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
