
दैनिक इंडिया न्यूज़,वाराणसी। नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर अन्नपूर्णा मंदिर वाराणसी में मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने माता को चुनरी अर्पित कर दर्शन-पूजन किया और परिवार के सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
महंत शंकरपुरी की उपस्थिति में मंगल बेला में मां अन्नपूर्णा का पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद उन्हें नवीन वस्त्र और आभूषण पहनाकर भव्य मंगला आरती की गई। मंदिर का पट खुलते ही भक्त गर्भगृह के बाहर से दर्शन करते हुए “जय महागौरी” के जयघोष करते नजर आए।
सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की कतारबद्ध भीड़ दर्शन के लिए मंदिर परिसर में उमड़ती रही। खासकर महिलाओं ने मां की विशेष परिक्रमा करते हुए 108, 51 और 21 बार फेरी लगाकर अपनी मनोकामनाएं प्रकट कीं। महंत शंकरपुरी ने कहा, “नवरात्रि की अष्टमी को महागौरी की पूजा करने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।”
मंदिर प्रशासन ने अस्थायी सीढ़ियों और विशेष सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित किया। श्रद्धालु प्रवेश द्वार से सीढ़ियों के माध्यम से मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सके।
अन्नपूर्णा मंदिर वाराणसी में हुआ यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि यह नवरात्रि के अष्टमी पर्व की गरिमा को भी नई ऊंचाइयों तक ले गया।