
“चलो जीते हैं” ने दिया राष्ट्र सेवा और संघर्ष से जुड़ा सशक्त संदेश
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह एवं लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लुलु मॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म “चलो जीते हैं” देखी। इस दौरान माहौल उत्साह और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा।
नीरज सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी के संघर्षपूर्ण जीवन, अनुभव और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को बेहद सजीव और प्रभावी ढंग से इस फिल्म में प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें बताती है कि सेवा और समर्पण से ही जीवन सफल बनता है।”
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन के उन ऊँचे पहलुओं को सामने लाना है, जिनसे लोग प्रायः अनजान रहते हैं। यह फिल्म हमें सिखाती है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और व्यक्तिगत संघर्ष भी जब देश के लिए हो तो वह अमर हो जाता है।”
गौरतलब है कि लखनऊ के विभिन्न 8 सिनेमा घरों में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए इस लघु फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन कराया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन मूल्यों से प्रेरणा ले सकें।