नीरज सिंह और आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वदेशी मेले में की खरीदारी

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सोमवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय खेल मैदान में चल रहे ‘यूपी ट्रेड शो 2025 – स्वदेशी मेला’ का भ्रमण किया और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी की।

नीरज सिंह ने ‘वोकल फॉर लोकल’ को प्रोत्साहन देते हुए चिकनकारी, जरदोजी, दरी-कालीन, मिट्टी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, दीये, महिलाओं द्वारा तैयार सजावटी सामान, अचार, नमकीन और अन्य खाद्य वस्तुओं के स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने दुकानदारों से सरकार द्वारा संचालित ‘स्वदेशी अपनाओ अभियान’ के बारे में संवाद भी किया।

एमएसएमई एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और लखनऊ चिकनकारी का अंगवस्त्र भेंट कर नीरज सिंह और आनंद द्विवेदी का स्वागत किया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान संयोजक अभिषेक खरे, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, राकेश सिंह, सौरभ वाल्मीकि, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, मुन्ना त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता, मयंक बाजपेयी और दीपा मिश्रा उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों को ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ थीम पर आधारित स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।

‘स्वदेशी खरीदेंगे और स्वदेशी ही अपनाएंगे’ का आह्वान करते हुए नीरज सिंह ने सभी को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘लोकल फॉर लोकल’ के आह्वान पर भारत के अनेक उत्पाद आज विश्व बाजार में अपनी पहचान बना चुके हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पतंजलि आयुर्वेद जैसे स्वदेशी ब्रांड आज हर घर में पहुंच चुके हैं।

नीरज सिंह ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी महामारी के दौरान जब पूरा विश्व हाहाकार कर रहा था, तब भारत ने अपनी आत्मशक्ति का प्रदर्शन करते हुए 140 करोड़ लोगों को स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध कराई, साथ ही ब्राजील और इंडोनेशिया जैसे देशों को भी वैक्सीन भेजी।
उन्होंने बताया कि आज रक्षा क्षेत्र में भी भारत हजारों करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है और लखनऊ की धरती पर ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओडीओपी योजना के तहत प्रत्येक जिले के उत्पादों को नई पहचान मिली है और वे आज पूरे देश में अपनी धूम मचा रहे हैं। स्वदेशी मेले के जरिए जिला स्तर पर उद्यमियों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों को अपने उत्पाद बेचने का उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दीपावली से पूर्व जीएसटी दरों में की गई कटौती को नीरज सिंह ने “देश के लिए एक बड़ा उपहार” बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान और मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार स्वदेशी मेला छोटे उद्यमियों, हस्तशिल्पियों व कारीगरों के लिए एक बड़ा मंच साबित हो रहा है, जो दीपावली पर्व पर उनके चेहरों पर प्रसन्नता और घरों में खुशहाली लाने का माध्यम बनेगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *