पाकिस्तानी आतंकवाद पर लखनऊ में फूटा जनआक्रोश,

इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर किया गया उग्र प्रदर्शन ,जनता की हुंकार:

जन उद्योग व्यापार मंडल

27 नहीं, अब 27 हजार की बारी है

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए कायराना हमले को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनसैलाब फूट पड़ा। भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल, भाजपा एवं संघ के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर उग्र प्रदर्शन कर पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की।

प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने आतंकवादियों की गोलियों से शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाई और एक मिनट का मौन धारण किया। लेकिन मौन के बाद गूंजा एक ही स्वर – “अब बहुत हो गया, पाकिस्तान को सजा चाहिए!”

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं, निर्णायक और ऐतिहासिक दंड से सबक सिखाया जाए। जनता में गुस्सा इतना तीव्र था कि लोग खुलकर कह रहे थे – “अगर हमारे 27 शहीद हुए हैं, तो पाकिस्तान के 27 हजार दुश्मनों को मिटा देना चाहिए।”

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “पाकिस्तान एक डरपोक देश है, जो खुद को छिपा कर निर्दोषों पर वार करता है। अगर उसमें हिम्मत होती तो सामने आकर लड़ता। लेकिन अब भारत की जनता जाग चुकी है। दुश्मन चाहे कितनी भी बिलों में छिप जाए, अब उसका बचना नामुमकिन है।”

विरोध प्रदर्शन में कुछ तीव्र और गूंजते हुए नारे लगे –


“पानी बंद करो, पाकिस्तान को सूखा दो!”
“हिजड़ों के देश को अब सबक सिखाना होगा!”
“भारत मां के वीरों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी!”
“जो घूमने आए थे, उनपर हमला बुजदिलों की निशानी है!”

लोगों का कहना था कि पाकिस्तान में आज हालात ऐसे हैं कि वहां के लोग प्याज और आटे के लिए तरस रहे हैं, और जिस दिन भारत ने सिंधु जल संधि को समाप्त कर दिया, उस दिन पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा। जनता ने सरकार से आग्रह किया कि “अब शब्दों से नहीं, वार से जवाब दो।”

प्रदर्शन में मौजूद वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत अब 1990 वाला देश नहीं रहा। आज की सरकार और जनता दोनों ही प्रतिशोध का मन बना चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी – “जो लोग हमारे देशवासियों की जान लेते हैं, उनके लिए अब सिर्फ एक ही जवाब बचा है – सम्पूर्ण विनाश।”

इस उग्र प्रदर्शन ने एक बात स्पष्ट कर दी –
अब भारत चुप नहीं बैठेगा। अब दुश्मनों का काल आएगा।

कैंडल मार्च में प्रदेश महामंत्री सुशील सिंह, प्रदेश संरक्षक सौरभ तिवारी, प्रदेश संयोजक एस डी सिंह बैसवारा, सुशील निगम, प्रदेश मंत्री विनोद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, प्रदेश उपमंत्री आरके सिंह चौहान, प्रदेश सगठन मंत्री संजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश विश्वकर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष विवेक शुक्ला, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज दीक्षित, नहर रोड अध्यक्ष विजय गुप्ता, नहर रोड महामंत्री मोहित सिंह, जिला उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा, विकास नगर महामंत्री हनुमंत सिंह, जेबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, भाजपा वार्ड अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान सहित व्यापारी व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *