
झूठ बोले पाकिस्तान, सबूतों से चित किया भारत!
ना झूठ चलेगा, ना आतंक बचेगा: भारत का आर-पार जवाब
लादेन कहाँ मिला था, याद करो पाकिस्तान!
भारत ने नहीं झुकाया सिर, सेना ने दिखाई ताक़त, विदेश सचिव ने खोले पाक के झूठ के पर्दे
दैनिक इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा किए गए झूठे दावों और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ भारत ने साफ और करारा संदेश दे दिया है—ना दुष्प्रचार चलेगा, ना आतंकी बख्शे जाएँगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने एक ज़बरदस्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के झूठ की परतें खोलीं और सेना के ऑपरेशन की सफलता का खुलासा किया।
भारतीय सेना ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने जम्मू, कश्मीर और पंजाब सहित कई सीमावर्ती क्षेत्रों में हमलों की कोशिश की, लेकिन हर साज़िश को नाकाम कर दिया गया। सेना के अनुसार, पंजाब के बड़े शहरों को निशाना बनाया गया था, लेकिन हमारी सशस्त्र सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
LOC पर गोलीबारी में अब तक 16 मौतें हो चुकी हैं और फायरिंग अब भी जारी है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान के लाहौर एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया—जिसे बड़ी सैन्य उपलब्धि माना जा रहा है।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने दो टूक कहा: भारत की मंशा उकसावे की नहीं, सिर्फ आत्मरक्षा और आतंक के खात्मे की है। भारत ने सिर्फ आतंकियों के ठिकानों पर निशाना साधा है, किसी डैम या सिविल फैसिलिटी पर हमला नहीं किया गया।
पाकिस्तान द्वारा यूएन में आतंकी संगठन TRF का बचाव किए जाने पर भारत ने तीखा विरोध दर्ज कराया और कहा—”पाकिस्तान को खुद सोचना चाहिए, लादेन कहाँ मिला था ये दुनिया जानती है।”
विदेश सचिव ने सबूत के तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी आर्मी के अधिकारियों को आतंकियों के जनाजे में शामिल होते हुए दिखाने वाली तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें हाफिज रऊफ जैसे वांछित आतंकी भी मौजूद थे।
MEA ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने सिख समुदाय को भी निशाना बनाया, गुरुद्वारे पर हमला किया गया जिसमें तीन सिख श्रद्धालुओं की जान गई। पाकिस्तान की इन हरकतों से साफ है कि वह अब भी आतंक के संरक्षण में लिप्त है।
भारत ने पाक को चेताया: “हमने छह दशक तक सिंधु जल संधि को निभाया, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कभी सहयोग नहीं मिला। अब हम हर मोर्चे पर अपना जवाब देंगे, शब्दों से भी और शक्ति से भी।”