पीआरवी की तत्परता से घायल को मिली तत्काल मदद

सड़क हादसे में देवदूत बनकर पहुंचे 112 के जवान, घायलों को समय पर दिलाया इलाज

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ । लोहिया पार्क के किनारे सड़क पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। पर्यटन विभाग के कर्मचारी मूलन सिंह, उम्र लगभग 57 से 58 वर्ष, ऑफिस से घर लौटते समय अपनी बाइक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में उनके एक पैर की हड्डी टूट गई।

घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी 6375 तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने न केवल स्थिति को नियंत्रित किया बल्कि थाना गोमतीनगर का फोर्स भी मौके पर बुला लिया। परिजनों को तुरंत सूचित कर बुलवाया गया और घायलों को समय पर प्राथमिक इलाज दिलाने के लिए एम्बुलेंस की मदद से डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया।

अपर पीआरबी की ओर से इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा गया कि पीआरवी टीम ने मानवीय संवेदनशीलता और प्रोफेशनल तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्यप्रणाली और त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *