
छप्पन भोग अर्पित कर किया जाएगा आरती एवं प्रसाद वितरण
सिन्धी पंचायत अलीगंज-विकास नगर ने दिया आमंत्रण
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। पूज्य सिन्धी पंचायत अलीगंज-विकास नगर, लखनऊ की ओर से भगवान झूलेलाल चालीहा साहिब की समाप्ति के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 अगस्त, रविवार को डी.एस.ई-444, सेक्टर-सी, जानकीपुरम, लखनऊ स्थित स्थल पर आयोजित होगा।
आयोजन समिति के अनुसार शाम 6 से 7 बजे तक भजन, पूजन, आरती, अखो, भोग, पल्लव साहिब तथा तत्पश्चात प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि इस अवसर पर भगवान झूलेलाल जी को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। पंचायत ने सभी श्रद्धालुओं एवं समाज के लोगों से समय पर पहुंचकर इस पावन अवसर पर सहभागी बनने का अनुरोध किया है।