भूपेंद्र सिंह ने जीएसटी रिफॉर्म से होने वाले लाभ पर संवाद किया, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आज लखनऊ के कैंट सदर बाजार में “जीएसटी बचत उत्सव” अभियान के तहत व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संवाद किया। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म से होने वाले लाभों को साझा किया और सभी की प्रतिक्रियाएं जानी।

व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने घटे कर दरों पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा सरकार का आभार जताया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने बाजार में जीएसटी रिफॉर्म संबंधित स्टिकर लगाए, व्यापारियों को गुलाब भेंट किए और उन्हें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है।

पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जीएसटी को सरल बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। जीएसटी की दरें कम होने और प्रक्रियाएं आसान होने से लघु एवं कुटीर उद्योगों को सीधा लाभ मिलेगा, उनकी बिक्री बढ़ेगी और टैक्स का बोझ कम होगा। दवाइयों, डेयरी उत्पादों, बिजली उपकरणों और खेती के औजारों जैसी दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर कर कम होने से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी और व्यापार को नई गति मिलेगी। यह वास्तव में ऐतिहासिक सुधार है, जिसका हर वर्ग स्वागत कर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता प्रदेशभर में प्रतिष्ठानों पर जाकर व्यापारियों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें जीएसटी रिफॉर्म की जानकारी दे रहे हैं।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अनूप प्रधान, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, अशोक तिवारी, विनायक पांडे, राकेश गुप्ता और रूपा देवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *