
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

आगामी त्योहारों को देखते हुए सतर्कता और सुरक्षा पर जोर
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ (उत्तर प्रदेश)।कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इला मारन, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कानून व्यवस्था और राजस्व वादों की समीक्षा
मंडलायुक्त ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24, 67, 38(2), 80 और 116 के अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद कानून व्यवस्था के लिए चुनौतीपूर्ण हैं, इसलिए राजस्व एवं पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करनी होगी। जनसुनवाई के दौरान जमीनी विवादों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
डीआईजी ने त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी नई परंपरा की शुरुआत न हो और मूर्ति विसर्जन स्थलों का पूर्व निरीक्षण अनिवार्य है। आतिशबाजी के भंडारण व परिवहन, अवैध शराब पर नियंत्रण और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।
सड़क सुरक्षा और यातायात पर निर्देश
बैठक में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा के दौरान पता चला कि इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। 26 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। एनएचएआई प्रतिनिधि की लापरवाही पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया। साथ ही, नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान को कड़ाई से लागू करने के निर्देश भी दिए गए।
विकास और सामाजिक योजनाओं की समीक्षा
निर्माण कार्य: मंडलायुक्त ने सभी निर्माण विभागों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी।
जल जीवन मिशन: खुदाई से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश।
स्वास्थ्य विभाग: अवैध अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई और प्राइवेट हॉस्पिटल्स के बाहर अतिक्रमण रोकने के निर्देश।
गोवंश संरक्षण: सभी गो-आश्रयों में साफ-सफाई, हरे चारे और पानी की समुचित व्यवस्था पर जोर।
शिक्षा विभाग: कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य।
सामाजिक वनीकरण: पौधारोपण के बाद पौधों की देखरेख के लिए ग्राम प्रधान और डीसी मनरेगा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
त्योहारों की तैयारी और सतर्कता
मंडलायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने और नशे की हालत में ड्राइविंग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने और जनता दर्शन के दौरान सम्मानजनक व्यवहार करने के निर्देश दिए।