
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर जनपद में लूट, चोरी व माफिया गतिविधियों में संलिप्त पुरस्कार घोषित एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तथा अपराधों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत मधुबन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं मधुबन क्षेत्राधिकारी अभय सिंह के कुशल निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र मुस्तफा, निवासी रामपुर खजुराही, थाना घोसी, जनपद मऊ बताया। पुलिस ने उसे सिपाह से पाती रोड जाने वाली नहर के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा (.312 बोर) तथा एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह गिरफ्तारी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिलीप कुमार पटेल, कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल पंकज यादव एवं कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
