दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ : तीन दिवसों से राष्ट्र मे स्वतंत्रता दिवस महोत्सव के कार्यक्रम अत्यंत उल्लास, उत्साह व जोश के साथ मनाया गया। इसी क्रम मे प्रदेश की राजधानी भी स्वतन्त्रता के उत्सव मे सहभागिता करती दिखाई पड़ी। महानगर विस्तार जनकल्याण समिति ने भी इस महोत्सव मे सहभागिता करते हुए वारियर्स डिफेंस एकेडमी के साथ विशाल झंडा यात्रा रैदास मंदिर से प्रारंभ कर कपूरथला बाजार, छन्नीलाल चौराहा,गोलमार्केट महानगर होते हुए ई पार्क महानगर विस्तार लखनऊ मे लगभग चार किलोमीटर की यात्रा कर समापन किया। इस रैली मे बड़ी संख्या मे छात्र-छात्राओं सहित वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। ई पार्क महानगर विस्तार मे मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्री संजीव मिश्र कुलपति,भारत रत्न अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय ,सुश्री सोनिया नित्यानंद कुलपति,किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व निदेशक राम मनोहर लोहिया चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान, आलोक धवन निदेशक सीबीएमआर, डा बी पी सिंह अध्यक्ष मिडलैंड हेल्थकेयर एवं रिसर्च सेंटर व निदेशक सूर्या फाउण्डेशन फार चेस्ट, डा राजेन्द्र प्रसाद वरिष्ठ चिकित्सक व विभिन्न राष्ट्रीय संस्थान के शीर्ष पदाधिकारी, गुलाब सिंह निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी, जे पी सिंह संयुक्त सचिव भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन तथा बड़ी संख्या मे विभिन्न सामाजिक संस्थान व संगठन के पदाधिकारीगण सदस्य, चिकित्सकों,अधिवक्ताओं,व्यापारियों,वरिष्ठ नागरिकों के सानिध्य मे झंडारोहण व राष्ट्रगान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समस्त अतिथियों के सारगर्भित स्वतन्त्रता सेनानियों के स्मरण व राष्ट्र के प्रति बलिदान शौर्य गाधा को सम्बोधन मे सम्मलित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण के आलोक मे भारत को विश्व मे विकसित राष्ट्र के रूप मे स्थापित करने हेतू संकल्पित किया। मुख्य अतिथि सहित समस्त विशिष्ट अतिथियों ने पार्क मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अशोक बाजपेई राज्य सभा सदस्य ने आशीर्वचन पश्चात पुरस्कार वितरण कर वारियर्स डिफेंस एकेडमी के शिक्षकों को सम्मानित किया।महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के जे पी सिंह ने विमल शुक्ल जी प्रबंध निदेशक मेघदूत ग्रामोद्योग द्वारा किए समाजिक हित कार्यों का विस्तार से वर्णन किया व उपस्थित समुदाय से उनके समाजोन्मुख कार्यों का अनुसरण करने की अपील की। श्री महेन्द्र सिंह विधान परिषद सदस्य व अन्य अतिथियों ने विमल शुक्ल को अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।इसी क्रम मे नव नियुक्त सोनिया नित्यानंद कुलपति किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कार्यो के सापेक्ष स्मरण करते हुए अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया।
2023-08-16