
दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

वाचस्पति त्रिपाठी | दैनिक इंडिया न्यूज
मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय (25 मार्च से 27 मार्च) प्रदर्शनी का आयोजन सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज, मऊ में किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण तथा जनपद मऊ के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री ने सूचना विभाग, पूर्ति विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग और अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गिरीश चंद्र यादव, विधायक मधुबन रामविलास चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज, रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत कलाकारों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म और पुस्तक विमोचन
कार्यक्रम के दौरान महाकुंभ पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित “सबका साथ, सबका विकास – उत्कर्ष के आठ वर्ष” नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
अपने संबोधन में मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि यह आयोजन सरकार की “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया है। उन्होंने कहा, “कुछ लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सपना साकार हुआ। जो लोग कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वे आज देख रहे हैं कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है।”
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने भारतीय संस्कृति और धरोहर को विश्व पटल पर स्थापित करने का कार्य किया है। उन्होंने ग्रामीण विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आठ वर्ष पूर्व गांवों की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन अब तेजी से विकास हो रहा है। किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। वहीं, गरीबों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पाँच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के लक्ष्य पर कार्य कर रही है। इसी दिशा में महाकुंभ का आयोजन भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
जनपदवासियों से प्रदर्शनी में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील
मंत्री ने जिले के नागरिकों से अपील की कि वे इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराने का भी आग्रह किया।
सम्मान व पुरस्कार वितरण
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र, टैबलेट, स्वीकृति पत्र, चाबी, चेक आदि वितरित किए गए।
प्रेस वार्ता का आयोजन
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार की नीति और पिछले आठ वर्षों में जनपद मऊ में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में विधायक मधुबन रामविलास चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय राजभर, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।