मिशन शक्ति फेज-5: छात्राओं को महिला सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति किया गया जागरूक

सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों व कल्याणकारी योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।मधुबन तहसील क्षेत्र स्थित श्यामा तिवारी पीजी कॉलेज तिनहरी में गुरुवार को मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 112, 181, 102, 108, 1098 और 1930 — की जानकारी देकर इनके प्रयोग के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्वयं सहायता समूह और महिला समृद्धि योजना जैसी योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच की पहचान, साइबर अपराधों से बचाव के उपाय तथा विभिन्न अपराधों से सतर्क रहने की जानकारी दी। छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अधिकारियों से सवाल-जवाब कर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय सिंह, थाना प्रभारी राजीव सिंह सहित एंटी-रोमियो स्क्वॉड की टीम मौजूद रही।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *