
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ । पावन रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने आलमबाग स्थित कार्यालय में महिला मोर्चा एवं क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाकर भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और परस्पर सुरक्षा का संदेश दिया।
इस अवसर पर आनंद द्विवेदी ने कहा कि “रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति और परंपरा का अनुपम प्रतीक है, जो हमें स्नेह, सुरक्षा और सम्मान का अमूल्य संदेश देता है।” उन्होंने बहनों को हर परिस्थिति में सहयोग और सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि समाज में महिला सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सीता नेगी, कार्यालय मंत्री दीपक शुक्ला सहित महिला मोर्चा की पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने इस अवसर पर समाज में भाईचारे, आपसी सद्भाव और एक-दूसरे की रक्षा के संकल्प को दोहराया।